भाजपा हमारी सरकार के पीछे इसलिए है, क्योंकि हम सत्ता में हैं: झारखंड CM हेमंत सोरेन
कांग्रेस के जिन 3 विधायकों के पास से कैश मिला इसके पीछे क्या कहानी है. इसकी जांच तो बंगाल सीआईडी (Bengal CID) कर रही हैं.
लेकिन इस बीच झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का कहना है, कि सबके पीछे भाजपा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि देश में उनके अलावा कोई दूसरी पार्टी या व्यक्ति सत्ता में ना रहे.
भाजपा हमारी सरकार के पीछे इसलिए है, क्योंकि हम सत्ता में हैं, उन्हें ये सत्ता चाहिए.
लेकिन हमें सत्ता जनता ने दी है और उनकी हर उम्मीद पर खरा उतरने की हमेशा कोशिश करते रहेंगे.
आपको बता दें झारखंड के जिन 3 कांग्रेस विधायकों के पास से कैश मिला है, उन विधायकों को पश्चिम बंगाल की सीआईडी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
मुख्यमंत्री सोरेन ने आगे कहा कि 'यह चिंता का विषय है, कि कांग्रेस के 3 विधायक हिरासत में हैं.
ये कोशिश काफी लंबे समय से चल रही थी. अब जांच के बाद यह पता चलेगा कि यह चैनल कहां से कहां तक जाता है.
यह पता चलेगा कि इस कोशिश की शुरुआत भाजपा के कमरे से ही हुई है.
इन लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास खत्म हो गया है. अब वो धनबल की राजनीति पर विश्वास ज्यादा कर रहे हैं.
किसी भी तरह से इस मुहिम में लगे रहते हैं कि कभी कुछ हासिल होता है तो कभी मुसीबत में भी फंसते हैं.
वर्तमान मे जो राजनीतिक स्थिति है इसमें लोकतंत्र को खरीदने की बात है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News